Sun. May 28th, 2023
Best Personal Loan Dene Wala App

Best Personal Loan Dene Wala App :- आज के समय में लोगो को कब क्या चीज़ का सामना करना पढ़ जाये ,कोई नहीं जनता , कभी किसी जरुरी काम के लिए , तो कभी किसी और कारण से लोगो को पैसे की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में लोगो से इधर उधर पैसे मांगने से अच्छा है पर्सनल लोन ले लेना। आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको पर्सनल लोन देने वाले कुछ एप्लीकेशन के बारे में जानकरी देंगे जो आपको पर्सनल लोन देंगे। साथ ही साथ ये एप्लीकेशन पूरी तरह से रजिस्टर एप्लीकेशन होंगे।

Best Personal Loan Dene Wala App
Best Personal Loan Dene Wala App

ऑनलाइन चीज़ो के बढ़ते इस्तेमाल के बहुत से फायदा है तो बहुत से नुकसान भी है। ऐसे ही है ऑनलाइन लोन लेना , आज के समय में बहुत से चालक लोग इस तरह से फर्जी लोन एप्लीकेशन को बना कर लोगो को लोन देने के बदले में ब्लैकमेल करते है और बहुत परेशान भी किया करते है , ऐसे में जब कभी भी आप लोन ले आपको ये बात मालूम होना चाहिए की लोन देने वाला एप्लीकेशन किस तरह से कार्य करता है क्या ये एप्लीकेशन रजिस्टर एप्लीकेशन है या किसी चालक लोग का एप्लीकेशन है।

AS PER RBI DATA FAKE LOAN APPLICATION LIST 

2023’S NEW LIST RBI Registered Loan App List

Fraud Loan App List 2022 in Hindi

Best Personal Loan Dene Wala App : Loan Lene Wala App

चलिए जानते है कुछ बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में जिनसे आप लोन ले सकते है।

  • India Lends
  • LoanTap
  • CashBean
  • Home Credit
  • mPokket
  • Nira
  • AnyTimeLoan (ATL)
  • Bajaj Finserv
  • Flexsalary
  • LazyPay

10- LazyPay – Best Personal Loan Wala Apps

Lazypay App के माध्यम से आप ₹3000 से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन 16-32 प्रतिशत की सालाना दर से ले सकते है। साथ ही इस लोन को चुकाने की समय अवधि 3 महीने से लेकर 18 महीने (1.5 साल) तक की होती है।

भरोसे की बात करे तो Lazypay रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त है एवं आप इस app पर पूरी तरीके से विश्वास कर सकते है। इस App को गूगल प्ले स्टोर में 5 में से 4.5 की रेटिंग मिली है। Lazypay app को भारत की जानि-मानी कंपनी PayU फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (PayU Finance Pvt. Ltd.) ओन/संभालती है।

9-Flexsalary – Best Personal Loan Lene Wala App

यह लोन एप्लीकेशन विशेष रूप से सेलरी लेने वाले व्यक्ति के लिए ही बनाया गया है। इस लोन एप्लीकेशन पर आप 2 लाख रूपये तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते है। इस एप्लीकेशन से लेने वाले लोन की अवधि 10 महीने से 36 महीने तक होता है। इस एप्लीकेशन से लेने वाले लोन की ब्याज दर maximum 36% तक है। इस एप्लीकेशन से लेने वाले लोन पर लगने वाला One time processing fees 300 रूपये से 700 रूपये है।

8- Bajaj Finserv – Best Personal Loan Lene Wala App

यह भारत के सबसे बढ़िया लोन लेने वाले एप्लीकेशन में से एक है। इस लोन एप्लीकेशन से आप बहुत कम डॉक्यूमेंट के और बिना किसी सिक्योरिटी के २५ लाख तक लोन ले सकते है। आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से या फिर बजाज के ऑफिसियल वेबसाइट से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा जिसे अपलोड करने के बाद बजाज के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे के लोन प्रक्रिया के बारे में बतायेगे।

7- AnyTimeLoan (ATL) – Best Personal Loan Dene Wala App

यह लोन एप्लीकेशन सैलरी और सेल्फ सैलरी लेने वाले दोनों तरह के लोगो को लोन प्रदान करता है। इस Loan App के मदद से आप 10,000 रुपये से लेकर 50,00,000 रुपये तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते है। इस एप्लीकेशन से लेने वाले लोन को भरने के लिए आपको आपको 3 महीने से लेकर 3 साल तक का टाइम मिल जाता है। इस Anytime Personal Loan App से आपको 18% से 54% तक सालाना व्याज दर से लोन मिलता है।

6- Nira – Best Personal Loan Dene Wala App

इस अप्लीकेशन के इस्तेमाल करने के ३ मिनट में ही आपको मालूम हो जायेगा आपको लोन मिलेगा या नहीं। इस एप्लीकेशन से आप बहुत ही आसान तरीका से 5000 रूपये से 1 लाख रूपये तक का Instant loan ले सकते है। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। लोन का व्याज इस बात पर निर्भर करता है की आप लोन कितने समय के लिए ले रहे है।

5- mPokket – Best Personal Loan Dene Wala App

यह लोन एप्लीकेशन कॉलेज के स्टूडेंट के साथ ही सैलरी लेने वाले लोग दोनों के लिए यह एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन से आप ५०० से लेकर ३०००० तक लोन प्राप्त कर सकते है। इस लोन एप्लीकेशन से लोन को वापस करने की अवधि 61 दिन से 120 दिन का होता है। इस लोन एप्लीकेशन से मिलने वाले लोन का व्याज दर 2% से 6% per month होता है।

4- Home Credit – Best Personal Loan Dene Wala App

इस लोन एप्लीकेशन से आप 10 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का तत्काल लोन ले सकते है। यह एक पॉपुलर लोन एप्लीकेशन है। इस लोन एप्लीकेशन से लिए जाने वाले लोन पर लगने वाला व्याज 2% से 3% per month है। यदि आप इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते है तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर लोन लेने के लिए इसके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

3- CashBean

यह एप्लीकेशन जो की आपको सालाना २५ से २६ % तक के व्याज दर से लोन देता है। इस एप्लीकेशन में लिया हुआ लोन को वापस करने के लिए ६ महीने तक का समय दिया जाता है। इस एप्लीकेशन की गूगल प्ले स्टोर की रेटिंग ३.८ है। इस एप्लीकेशन से आपको १५०० से लेकर ६०००० तक रुपए का लोन मिलता है।

2-LoanTap

इस लोन अप्प से आप 25,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है। इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए मिनिमम सैलरी 30,000 रूपये होनी जरुरी है। इस लोन एप्लीकेशन से मिलने वाले लोन पर लगने वाला ब्याज 18% -30% तक होता है। इस लोन एप्लीकेशन से आप 24 घंटे में लोन प्राप्त कर सकते है।

1- India Lends

यह लोन एप्लीकेशन भारत का सबसे बढ़िया लोन एप्लीकेशन में से है एक है। इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यह लोन एप्लीकेशन में १८ से ६५ वर्ष तक के लोगो को लोन मिलता है। इस लोन एप्लीकेशन से आप ५० लाख तक का लोन ले सकते है। इस लोन एप्लीकेशन के लिए २० हजार तक का मासिक इनकम का प्रूफ होना जरुरी होता है।

People Also Ask : –

Q- तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है?

Ans- ऐसे अनेक एप्लीकेशन है जो आपको तुरंत लोन देते है। जैसे मनीटैप, क्रेडिटबी, एमपॉकेट, स्टैशफिन, इत्यादि।

Q- पर्सनल लोन के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

Ans-
India Lends
LoanTap
CashBean
Home Credit
mPokket
Nira
AnyTimeLoan (ATL)
Bajaj Finserv
Flexsalary
LazyPay

निष्कर्ष

ये सारी apps आपको कुछ पेपरवर्क्स के साथ लोन देने की सुविधा उपलब्ध करती है। इसके अलावा लोन लेने से ओहले किसी भी विशेषज्ञ से विचार आवश्य करे। उम्मीद है आपको Best Personal Loan Dene Wala App का जवाब मिल गया होगा ऐसी ही और अच्छी जानकारियों के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.