Mon. Sep 25th, 2023
Flipkart Ka Malik Kaun Hai

आज के अपने इस पोस्ट में आपको एक और कम्पनी और उसके मालिक (Flipkart Ka Malik Kaun Hai)के बारे में बतायेगे , आज अपने इस पोस्ट में हम आपको भारत के सबसे बड़े शॉपिंग कम्पनी जिसने लोगो के ऑनलाइन खरीदारी करने के तरीके को बदल के रख दिया के बारे में बतायेगे । चलिए अपनी इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है? और Flipkart Ka Malik Kaun Hai ,…

Flipkart Ka Malik Kaun Hai
Flipkart Ka Malik Kaun Hai

जैसा हम सभी जानते है जिस तरह से अमेज़न एक E COMMERCE वेबसाइट है , ठीक उसी तरह से फ्लिपकार्ट भी एक E कॉमर्स वेबसाइट है जिसके जरिये लाखो लोग घर बैठे अपने जरूरत के सामान को खरीदते है । इस तरह से सुविधा के कारण ही फ्लिपकार्ट आज के समय में भारत की दूसरी बड़ी शॉपिंग कम्पनी है ।

Flipkart Kya Hai

यह एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है , जो की पूरी तरह से भारतीय है , इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे अपनी मन पसंद चीज़ को खरीद सकते है , इसके साथ ही आप आप बिजली बिल भी भर सकते है , मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है । यह एक इ कॉमर्स कम्पनी जो की बहुत ही छोटे सी पूंजी से स्टार्ट हो कर आज के समय में भारत की दूसरी सबसे बड़ी इ कॉमर्स कम्पनी बन गई है ।

Flipkart Ka Malik Kaun Hai

FLIPKART के मालिक सचिन बंसल और बिनी बंसल है । इन्होने ने ही फ्लिपकार्ट कम्पनी की नीव राखी थी , आज तक कम्पनी को संभल रहे है । कभी एक छोटा सा शुरुवात आज के समय में भारत की दूसरी सबसे बड़ी इ कॉमर्स कम्पनी बन गई । ये दोनों दोस्त IIT के स्टूडेंट है , अपने करियर की शुरुवात में अमेज़न जैसी कम्पनी में नौकरी किया और इस बात को समझा की आखिर इस तरह की कम्पनी किस तरह से कार्य करती है ।

इन्होने उस समय अपनी कम्पनी बनाई जब भारत में कोई भी इ कॉमर्स वेबसाइट नहीं थी । वैसे उस समय भारत में कोई भी ऐसी कम्पनी या वेबसाइट कार्य नहीं करता था जो की आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने की सुविधा दे । कुछ साल पहले अमेरिकन कम्पनी रिटेलर कंपनी वालमार्ट ने Flipkart के 77% शेयर को $16 बिलियन देकर खरीद लिया था , इस सौदे के बाद वॉलमार्ट के कारोबार में भी बहुत इज़ाफ़ा हुआ , और फ्लिपकार्ट के कारोबार में भी बढ़त देखने को मिला ।

फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है?

फ्लिपकार्ट के मालिक सचिन बंसल और बिनी बंसल है । इसके साथ ही इस कम्पनी के 77 % शेयर को अमेरिकन कम्पनी रिटेलर कंपनी वालमार्ट ने Flipkart के 77% शेयर को $16 बिलियन देकर खरीद लिया था । फ्लिपकार्ट भारत की कम्पनी है , और इसका मुख्यालय भी भारत में ही है । ये पूरी तरह से शुरू किया हुआ भारतीय कम्पनी है । जो अमेज़न जैसे कम्पनी को भारत में टक्कर दे रहा है ।

फ्लिपकार्ट की शुरूआत कैसे हुई?

साल 2007 में फ्लिपकार्ट कम्पनी को शुरू किया गया था , जिसे Flipkart online service store private limited के नाम से शुरुवात किया गया था । शुरुवात में ये कम्पनी बहुत कम रुपए के साथ और मात्र 2 कंप्यूटर के साथ इसकी शुरुवात की गई थी , आज देखते देखते भारत की दूसरी सबसे बड़ी इ कॉमर्स कम्पनी बन गई ।

फ्लिपकार्ट का हेडक्वार्टर कहां है?

बहुत से लोग को लगता होगा ये कही बहार की देश की कम्पनी है , या इसका मुख्यालय भी किसी बहार के देश में होगा , लेकिन यह एक भारतीय कम्पनी है जिसका मुख्यालय भारत के बंगलोरे शहर में है , कम्पनी ने अपने काम का विस्तार करने हेतु अपना कार्ययालय मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में भी खोल रखा है । विदेश में देखा जाये तो फ्लिपकार्ट ने अपना कार्ययालय सिंगापुर में खोला हुआ है ।

निष्कर्ष :-

आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको फ्लिपकार्ट के बारे में बताया , जैसे इस कम्पनी की शुरुवात कब हुआ था , इस कम्पनी के मालिक कौन है , इस कम्पनी के मुख्यालय कहा है , जैसे सभी बिंदु पर अपने इस पोस्ट में हमने बात किया ।

आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा , इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद ।।।।

READ MORE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.