Sun. Sep 24th, 2023
Fraud Loan App List 2022 in Hindi

Fraud loan app list in hindi 2023 :- आज के समय में बहुत से ऐसे फेक लोन एप्लीकेशन है जो आपके साथ लोन देने के नाम पर फ्रॉड कर सकते है , ऐसे में आपको उन सभी लोन एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहिए जिसको RBI ने बैन कर रखा है , जिससे आपको आपके भविष्य में होने वाले किसी तरह के फ्रॉड के बारे में बच सके। आज के समय में पैसे की जरूरत कभी भी किसी को भी पढ़ सकती है , हर बार जरुरी नहीं की आपके पास पैसे होंगे तब ही आपको जरूरत पड़ेगी।

Fraud Loan App List 2022 in Hindi
Fraud Loan App List 2023 in Hindi

ऐसे में बहुत से लोग जल्दी करने के कारण किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से कम डॉक्यूमेंट और जल्द लोन प्रोसेस होने के लालच में पड़ कर अपने डॉक्युमेंट दे देते है जो की बाद में उन फेक कम्पनी के लोग डॉक्यूमेंट का मिस यूज़ करते है , कभी कभी तो बैकमैल और कम लोन अमाउंट के बदले में अधिक व्याज दर तक वसूलते है।

ऐसे में जब भी हमें लोन लेने की जरूरत हो हमें पूरी तरह से उस लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकरी रखना चाहिए , जैसे उसके लोन अमाउंट को भरने का कुल समय , कितने व्याज पर लोन का मिलना , लोन एप्लीकेशन RBI से रजिस्टर है या नहीं। ये सभी बातो को पूरी तरह ध्यान में रखते ही हम लोग को किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेना चाहिए।

RBI REGISTER LOAN APPLICATION 

2023’s New List Fake Loan App List in India

What is Fraud Loan App List 2023’s in Hindi

बहुत से लोग जिनको फेक लोन के विषय में जानकारी नहीं है वो सोचते होंगे आखिर ये फेक लोन क्या होता है ? फेक लोन एक ऐसा लोन जिसमे आपके दिए हुए डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल किया जाता हो। आपको लोन देने के बाद तरह तरह तरीको से बैक मेल किया जाता हो , इसतरह के लोन में अक्सर कम लोन अमाउंट अधिक व्याज दर पर दिया जाता है। ऐसे लोन देने वाले Fraud Loan या Fraud Loan Apps होते है।

Fraud Loan App List in hindi

ऐसे में पुलिस और RBI के अपडेट के अनुसार समय समय पर फ्रॉड एप्लीकेशन (Fraud Loan App List 2022 in Hindi )का लिस्ट साझा किया जाता रहता है , यदि आपको भी जानना है फ्रॉड लोन एप्लीकेशन के बारे में तो मेरा ये पोस्ट को पूरा पढ़े , आज के इस पोस्ट में हम आपको (Fraud Loan App List 2022 in Hindi ) के बारे में बतायेगे।

अब आपको उन सारे Apps के लिस्ट देते है तो की Fake है और अपने झांसे में फसाकर लोगो से स्कैम करते है। लिस्ट को निचे क्रमवार तरीके से दिया गया है आप इन Apps को इस्तेमाल करने से बचे –

• कैश होस्ट (Cash Host)

• मोबाइल कैश (Mobile Cash)

• इजी क्रेडिट (Easy Credit)

• स्टोर लोन (Store Loan)

• मेट्रो फाइनेंस (Metro Finance)

• गोल्ड कैश (Gold Cash)

• रूपी स्मार्ट (Rupi Smart)

• मनी ट्री (Money Tree)

• लोन फॉर्च्यून (Loan Fortune)

• कैश पार्क (Cash Park)

• जोजो कैश (Jojo Cash)

• फ़्लैश रूपी (Flash Rupi)

• इनकम लोन (Income Loan)

• लाइव कैश (Live Cash)

• सन कैश (Sun Cash)

• मैजिक मनी (Magic Money)

• ब्राइट कैश (Bright Cash)

•  यूनिट कैश (Unit Cash)

• सन्नी लोन (Sunny Loan)

•  रॉयल कैश (Royal Cash)

• मार्वेल कैश (Marvel Cash)

•  शार्प कॉर्न (Sharp Cash)

• कैश फिश (Cash Fish)

• वॉयस लोन (Voice Loan)

• रूपीक फेंटा (Rupic Fenta)

• रुपीक बज्ज़ (Rupic Buzz)

•  एम पॉकेट (M Pocket)

• मनी पॉकेट (Money Pocket)

• एक्सप्रेस लोन (Express Loan)

• एप्पल कैश (Apple Cash)

• हू कैश (Hu Cash)

• लोन ड्रीम (Loan Dream)

• कैश कोल्ला (Cash Cola)

• फास्ट रूपी (Fash Rupi)

• इनकम ओके (Income Ok)

• कैश एडवांस (Cash Advance)

• एजिले लोन ऐप (Angel Loan App)

• रश लोन (Rush Loan App)

• क्विक लोन ऐप (Quick Loan App)

• क्रेज़ी कैश (Krazy Cash)

• फोन पे (Phone Pay)

• जो कैश (Jo Cash)

• स्काई लोन (Sky Loan)

• लोन साथी (Loan Sathi)

• ऑरेंज लोन (Orange Loan)

• वॉलेट पई (Wallet Pai)

• कैश होल (Cash Hole)

इन Apps को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैन किया जा चूका है लेकिन फिर भी ये Apps लोगो को मैसेज करते फ़्रॉड कर सकते है। तो आप ऐसे फ़्रॉड apps से सावधान रहे एवं लोन के नाम पर किसी भी लिंक को क्लिक करने से बचे।

फ्रॉड होने पर कम्प्लेन कहा दे सकते है

अगर आपके साथ ना चाहते हुए भी फ़्रॉड हो जाए तो आप भारतीय क्राइम सिक्योरिटी की वेबसाइट www.cisa.gov.in या फिर www.csk.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।


Conclusion :-

इस आर्टिकल में आपको (Fraud Loan App List 2022 in Hindi ) के बारे में सम्पूर्ण तरीके से जानकारी दी गयी है इसके साथ ही आपको इससे बचाव के भी उपाय दिए गए है। आशा करते है आपको Fraud Loan App List 2022 in Hindi के इस सवाल का जवाब मिला होगा ऐसी ही और जानकारी भरी आर्टिकलो के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

FAQ :- (Fraud Loan App List 2022 in Hindi )

Q – Are online loan Apps Safe?

ANS- जो रजिस्टर लोन एप्लीकेशन है वो सही है , उन एप्लीकेशन से लोन लेने में परेशानी नहीं है।

Q- How many FRAUD loan apps are there in India?

ANS- ५०० से अधिक फेक लोन देने वाले एप्लीकेशन मौजूद है RBI के अनुसार।

Read More on OnlineKamao

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.