Wed. Sep 20th, 2023
Kissht App Se Loan Kaise Le

Kissht App Se Loan Kaise Le:- नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमरे ब्लॉग ऑनलाइन कमाओ पर,इस ब्लॉग पर हम लोग ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए और लोन से सम्बंधित पोस्ट समय समय पर पब्लिश करते रहते है इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपको क़िस्त एप्लीकेशन (Kissht App Se Loan Kaise Le) से लोन कैसे ले उससे सम्बंधित जानकारी साझा करेंगे। आपसे निवेदन है की जानकारी पूरी पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Kissht App Se Loan Kaise Le
Kissht App Se Loan Kaise Le

किश्त एप्प क्या है (What is Kissht App in Hindi)

क़िस्त एप्लीकेशन भारत में काम करने वाला एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो लोगो को इंस्टंट लोन प्रदान करता है,किस्त एप्लीकेशन एक रजिस्टर एप्लीकेशन है जो की RBI के नियमो का पालन करता है। यह अप्प nbfc के द्वारा रजिस्टर है। इस अप्प की शुरुआत साल २०१६ में हुआ था यह अप्प मुंबई महानगर से कार्यरत है।

क़िस्त अप्प को Onemi Technology Solution Pvt. Ltd. ने बनाया है।इस अप्प को आप अपने एंड्राइड फ़ोन से प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है प्ले स्टोर पर इस अप्प की यूजर रेटिंग ४.४ है।

Type of Personal Loan in Kissht App in Hindi

इस एप्लीकेशन पर ३ तरह का लोन मिलता है।

  • Online Shopping Personal Loan
  • Quick Personal Loan
  • Revolving Line Of Credit Up To 2 Years

Online Shopping Personal Loan:-

इस लोन एप्लीकेशन से आप लोन लेकर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। इस एप्लीकेशन से आप फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, सैमसंग से ईएमआई पर ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।

Quick Personal Loan

किश्त एप्लीकेशन से अगर आप सैलरी होल्डर है तो , आप अपने सैलरी के प्रोफाइल के आधार पर क्विक पर्सनल लोन ऑफर ले सकते है। इस एप्लीकेशन से आप १ लाख तक का लोन ले सकते है। इस एप्लीकेशन से अगर आप सेल्फ -एम्प्लॉयड है तो भी आप अपने इनकम के बेस पर ५००० से लेकर १ लाख तक लोन ले सकते है।

Revolving Line Of Credit Up To 2 Years

किश्त एप्लीकेशन से आप क्रेडिट लाइन के रूप में अगले 2 वर्षों के लिए क्रेडिट लाइन के लिमिट को Repay और Reuse कर सकता है जब तक कि ग्राहक समय पर Payment करता रहता है।

Kissht App Se Loan Kaise Milega –

किश्त एप्प पर लोन लेने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले किश्त एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा।
  • अपने इस्तेमाल किये जाने वाले मोबाइल नंबर से इस एप्लीकेशन को रजिस्टर करे। फिर एप्लीकेशन को उन सभी बेसिक परमिशन को दे जो वो मांग रहा है।
  • जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ KYC को पूरा करे ।
  • अगर किश्त एप्लीकेशन पर दिए गए आपके डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन के लिए योग्य है तो लोन का अमाउंट आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Kissht App se Loan Kaise Le (Step By Step Guide)

  • सबसे पहले किश्त एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा।
  • अपने इस्तेमाल किये जाने वाले मोबाइल नंबर से इस एप्लीकेशन को रजिस्टर करे। फिर एप्लीकेशन को उन सभी बेसिक परमिशन को दे जो वो मांग रहा है।
  • आप इस लोन एप्लीकेशन को फेसबुक और जीमेल के माध्यम से भी लॉगिन या रजिस्टर कर सकते है।
  • होम पेज पर लॉगिन होने के बाद आपको किस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता है।
  • जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ KYC को पूरा करे ।
  • अगर किश्त एप्लीकेशन पर दिए गए आपके डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन के लिए योग्य है तो लोन का अमाउंट आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

आप ऊपर बताये गए सिंपल से स्टेप को फॉलो करते हुए किस्त एप्लीकेशन से लोन प्राप्त कर सकते है।

Kissht App Loan Eligibility

इस एप्लीकेशन से लोन पाने के लिए कुछ मुख्य योग्यता है जिसको फॉलो करने के बाद ही आप इस एप्लीकेशन से लोन प्राप्त कर सकते है।

  • आपका सिबिल स्कोर ७०० होना जरुरी है।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति का भारतीय होना जरुरी है।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र २१ साल से अधिक होनी चाहिए या सामान होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति का self employ या salaried होना जरुरी है , साथ ही कम से १२००० का मासिक इनकम का होना जरुरी है।

KYC-Document for Kissht Loan App

इस लोन एप्लीकेशन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार है।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, Utility Bill
  • 3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
  • ESC Form

किश्त एप्प से कितना लोन मिलता है ?

आपके लोन प्रोफाइल के आधार आपको लोन मिलता है , कम से कम १०००० और अधिक से अधिक 1 लाख रूपये तक मिलता है।

किश्त एप्प पर ब्याज कितना लगता है ?

किश्त एप्प पर ब्याज कितना लगता है ये आपके प्रोफाइल और लोन अमाउंट पर निर्भर करता है लेकिन औसतन 14% – 28% per annum का व्याज लगता है।

किश्त एप्प पर लोन कितने समय के लिए मिलता है ?

किश्त एप्प पर लोन 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के समय के लिए मिलता है।इस एप्लीकेशन पर लोन अमाउंट का २.५ % प्रोसेसिंग फीस लगता है।

Kissht App Contact Details-

  • कस्टमर केयर नंबर  – 022 62820570 
  • WhatsApp नंबर – 022 48913044  
  • Email – care@kissht.com
  • Official वेबसाइट https://kissht.com/

FAQ:-Kissht App se Loan Kaise Le

Q- किश्त एप्प का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans- कस्टमर केयर नंबर 022 62820570 है..

Q- क्या बिना पैन कार्ड के किश्त एप्प से लोन मिल सकता है?

Ans- जी नहीं

Q- किश्त एप्प से कितना लोन मिल सकता है?

Ans-  10 हजार से लेकर 1 लाख रूपये का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में किष्त एप्लीकेशन से लोन (Kissht App Se Loan Kaise Le) & (Kissht App Se Loan Kaise Milega) कैसे मिलेगा के बारे में बताया ,किष्त एप्लीकेशन के कस्टमर केयर के नंबर के साथ ही साथ जरुरी डॉक्युमनेट लोन लेने के बारे में भी बताया। आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आएगा , इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!!!!!

Read More :-