नमस्ते दोस्तों !!! क्या आप जानते है है Paytm का मालिक कौन है ? (PAYTM KA MALIK KAUN HAI) क्या आप भी इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते है , लेकिन इसके बारे में जानते नहीं है , जैसे इसके मालिक कौन है ये किस देश की कम्पनी है इत्यादि , मेरा ये पोस्ट आपकी जरूर मदद करेगा , इस पोस्ट में हम आपको इसकपनी के मालिक के साथ ही साथ ये किस देश की कम्पनी है के बारे में बतायेगे ।

अपने इस पोस्ट में हम पेटम से जुड़े सभी तरह के सवालो पर चर्चा करेंगे , चलिए सबसे पहले ये समझे की आखिर PAYTM है क्या ? फिर जानने इसके मालिक कौन है के बारे में । यह एक भारत में बहुत ही अधिक चर्चित एप्लीकेशन है , जिसके विज्ञापन को अख्सर आपने टेलीविज़न पर आते देखा होगा ।
पेटीएम क्या है?
यह सवाल वैसे लोगो के मन में आएगा जो की बिलकुल भी नहीं जानते इस एप्लीकेशन के बारे में , यह एक एप्लीकेशन है जो जिसमे वर्चुअल वॉलेट का ऑप्शन होता है । यह एप्लीकेशन के मदद से आप किसी को भी ऑनलाइन पैसे भेज सकते है , या किसी दूसरे से पैसे को प्राप्त कर सकते है । यह UPI इंटरफेंस पर कार्य करने वाला कम्पनी होता है ।
इसके साथ ही आप इस एप्लीकेशन के मदद से अनेक तरह बिल को भी भर सकते है , आप इस एप्लीकेशन के मदद से अनेक तरह के टिकट भी अपने लिए बुक कर सकते है । इसके साथ ही इस एप्लीकेशन में और भी खुबिया होती है । आप इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल करते मोबाइल रिचार्ज , बिजली बिल , गैस का बिल और पानी का बिल भी भर सकते है । आप इस एप्लीकेशन से पेमेंट बैंक का भी लाभ उठा सकते है जिस कारण से यह एप्लीकेशन आज के समय में बहुत अधिक चलन में है । चलिए अब जानते है इस एप्लीकेशन के मालिक के बारे में ।
PAYTM KA MALIK KAUN HAI
इस कम्पनी के मालिक के बारे में अब जानते है , आखिर PAYTM के मालिक कौन है ? साल 2010 में इस कम्पनी के शुरुवात हुआ था , PAYTM के मालिक कौन है ? आपको बता दू Vijay Shekhar Sharma है , ये इस कम्पनी के CEO और फाउंडर है । साल 2010 के AUG के महीने में PAYTM वॉलेट की शुरुवात की थी । कुछ ही दिनों के बाद इसको इ कॉमर्स एप्लीकेशन बना कर उन्होंने दुनिया का नजरिया ही बदल दिया ।
जिस समय PAYTM को दुनिया के सामने पेश किया गया था उस समय भारत में कोई दूसरी कम्पनी नहीं थी । इस कम्पनी के कैशबैक के ऑफर के कारण लोग इससे जुड़ते चले गए । आज ये समय यह एक ऐसा कॉमन एप्लीकेशन है जो लगभग सभी लोगो के मोबाइल में पाया जाता है । साल 2016 में हुए नोट बंदी के समय इस कम्पनी के पेमेंट ऑप्शन ने लोगो को आकर्षित किया और अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ते चले गए ।
आप इस बात से समझ सकते है साल 2017 में विजय शेखर जी यंगेस्ट बिलियनेर हो गए , उन्होंने अपने अनुभव और संघर्ष से कम्पनी की वैल्यू 10 अरब $ बनाया । फोबोस के अनुसार उनकी कुल सम्पति 2.7 मिलियन डॉलर से भी अधिक है । आज के समय में वो दुनिया के आमिर लोगो के सूची में शामिल है ।
विजय शेखर जी का जन्म भारत के उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ शहर में हुआ था । इनका जन्म 8 JUL – 1978 को हुआ था । इन्होने अपनी पढाई Technological University of दिल्ली से पूरा किया था ।
पेटीएम किस देश की कंपनी है?
बहुत से लोग को लगता होगा की ये भी किसी और दूसरे देश की कम्पनी है , आपको बता दू की ये पूरी तरह से भारतीय कम्पनी है । जिसके मालिक के नाम विजय शेखर है । इस कम्पनी का मुख्यालय उत्तरप्रदेश के नॉएडा शहर में है ।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने एक और कम्पनी के बारे में बताया , इस पोस्ट में हमने पेटीएम के बारे में बताया , साथ ही साथ ऐसी पोस्ट में हमने पेटीएम के मालिक और पेटीएम किस देश की कम्पनी है के बारे में बताया ।
आशा करते है ये पोस्ट आपकी जानकारी को बढ़ाने वाला होगा । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!
READ MORE ON ONLINEKAMAO
- Phonepe का मालिक कौन है और Phonepe किस देश का ऐप है ?
- जानिए AIRTEL किस देश की कम्पनी है और इसके मालिक कौन है ?