नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आप सभी का मेरे इस ब्लॉग पर !! (Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye)फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाए, आज के मेरे पोस्ट का विषय यह है, जैसा कि आप सभी जानते हैं मैं अपने इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़े हुए पोस्ट को पब्लिश करता रहता हूं, उसी कड़ी में आज का मेरा यह पोस्ट, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसे फोटो बेच कर आप कैसे कमा सकते हैं.

यदि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं इस पोस्ट पर हम आपको यह बताएंगे कैसे आप फोटो Bech कर पैसे कमा (Photo bech kar paise kaise kamaye) सकते हैं.
आज के समय में लगभग सभी को फोटो खींचना बहुत पसंद होता है लोग अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए फोटो लेते रहते हैं, कुछ लोग तू फोटो खींचना इतना पसंद करते हैं कि अपनी जिंदगी के हर मूवमेंट को कैमरे में कैप्चर करते रहते हैं अगर आप भी एक स्मार्ट फोटोग्राफर हैं , तो आप अपने फोटो के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं आप अपनी फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं
फोटो खींचने की अच्छी जानकारी का होना जरूरी है किसी महंगे डीएलएसआर कैमरा के फोटो अच्छा है ऐसा तो जरूर नहीं होता, आपको फोटो खींचने की सही तरीके का ज्ञान होना चाहिए आपकी फोटो यूनिक और दूसरों से अलग होनी चाहिए.
Professional Photographer कैसे बनें?
एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर का कोर्स करना जरूरी होगा , क्योंकि शौक से खींचा गया फोटो वैसा नहीं हो सकता जो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वारा खींचा जाता है. एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर किस हिसाब से किस सोच के साथ फोटो खींच सकता है, वह उसके प्रोफेशनल कोर्स करने के कारण और उसके अनुभव आधार पर , उसके द्वारा खींचा गया फोटो एक बेहतर फोटो होता है.
Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye
अगर आप बेहतर और उच्च क्वालिटी के फोटो को बेचते हैं, तो निश्चित रूप से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं,अब आप सोच रहे होंगे आखिर इन फोटो को कौन खरीदेगा , आपको बता दें आपके द्वारा खींचे गए फोटो को अनेक टीवी चैनल, वेबसाइट, वीडियो बनाने वाली युटुब चैनल, एड बनाने वाली कंपनियां, राजनीति से जुड़ी हुई पार्टियां खरीद सकते हैं.
Photo bech kar Paise Kaise Kamaye
अपने द्वारा खींचे गए फोटो को बेचने के लिए आपको फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानना होगा,जब आपको फोटो सेलिंग वेबसाइट के बारे में मालूम चल जाता है तो आपको उन वेबसाइटों पर अपने द्वारा खींचे गए फोटो को अपलोड करना होता है, जब किसी को आपके द्वारा खींची गई तस्वीर अच्छी लगती हैं तो वह आपके द्वारा खींचे गए तस्वीर को खरीद सकता है, फोटो सेलिंग वेबसाइट कुछ प्रतिशत कमीशन रखते हुए बाकी बचे हुए पैसे आपको दे देते हैं इस प्रकार से फोटो बेचकर कमाई किया जा सकता है.
Best Photo सेलिंग प्लेटफॉर्म
1 | Adobe Stock |
2 | Image Bazar |
3 | Shutterstock |
Adobe Stock
यह एक बेहतर और बहुत ही अच्छा फोटो सेलिंग वेबसाइट है, इस वेबसाइट के मदद से आप अपने द्वारा खींचे गए फोटो को बेच कर पैसे कमा सकते हैं, यह वेबसाइट आपको 70 प्रतिशत तक बिके हुए फोटो के पैसे देता है, इसकी सबसे खासियत यह भी है , इस वेबसाइट पर बेचे जा रहे फोटो को आप किसी दूसरे सेलिंग प्लेटफॉर्म पर भी बेच सकते हैं, इसमें किसी तरह की कोई कंडीशन नहीं रहती है यह चीज किसी दूसरे वेबसाइट पर नहीं मिलता है, यह बहुत ही फेमस फोटो सेलिंग वेबसाइट है.
Adobe Stock इसको फोटो सेलिंग का बहुत बड़ा और सबसे अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है, जब कभी भी आप इस पर अपनी कोई फोटो अपलोड करते हैं,वह फोटो Adobe Stock के लाइब्रेरी में अपलोड हो जाती हैं, और आपके द्वारा खींचा गया फोटो इस वेबसाइट पर दिखने लगती हैं.
Image Bazar
इमेज बाजार, मोटिवेशनल स्पीकर “संदीप माहेश्वरी” जी की वेबसाइट है, यह पूरी तरह से भारतीय वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर अधिकतर भारतीयों द्वारा ही फोटो बेची जाती है, साथ ही साथ भारतीय द्वारा ही फोटो खरीदी जाती हैं, अगर आपको भारत से जुड़ी हुई कंपनी के साथ काम करना हो तो आपको इमेज बाजार के साथ काम करना चाहिए, Image Bazar एक बेहतर, इमेज सेलिंग वेबसाइट है.
इस वेबसाइट पर इमेज खरीदने और इमेज बेचने के लिए अलग-अलग अकाउंट बनाए जाते हैं, अगर आप फोटो बेचना चाहते हैं, तो आपको कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आप अपने द्वारा खींचे गए फोटो को अपलोड करके उन्हें बिक्री कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
Shutterstock
यह सबसे पुरानी और सबसे अच्छी फोटो सेलिंग वेबसाइट हैं, ऐसे अनेक रिपोर्ट में कहा जाता है इस वेबसाइट पर फोटो भेज के लोग लाखों में रुपए कमाते हैं, इस वेबसाइट शटरस्टॉक पर लगभग 200 मिलियन से कहीं अधिक Image आपको मिल जाते हैं. आज के समय में भी अनेक लोग इस वेबसाइट के मदद से अपनी फोटो को बेच कर पैसे कमा रहे हैं.
Shutterstock वेबसाइट आपको 70 प्रतिशत तक बिके हुए फोटो के पैसे देता है.
Best Photo Selling (मोबाइल एप्लीकेशन)
1 | Dreamstime |
2 | Clashot |
Dreamstime
यह एक बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन है जिस पर आप फोटो सेल करके Paise कमा (Photo bechkar Paise Kaise Kamaye) सकते हैं, इस एप्लीकेशन पर आपके फोटो के बिक्री प्राइस के 50 परसेंट तक मिल सकता है.
दूसरे एप्लीकेशन के तुलना में इस एप्लीकेशन पर कंपटीशन कम है, जिसके कारण आपके फोटो का बिकने का संभावना अधिक रहता है, कुल मिलाकर देखें तो यह एक बेहतरीन फोटो बेचकर पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है.
Clashot
यह फोटो बिक्री करने का सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसा ही हैं, फर्क इतना है यहां पर आप अपलोड किए गए अपने फोटो को बेच सकते हैं .
Others Website For Photo bech kar Paise Kaise Kamaye
- Pixels
- Pixabay
- Picxy
- Foap
- Photo Shelter
- Fotolia
- SnapWire
- Photo Art Gallery
- Photo Shelter
- Fotolia
- BigStock
- 500px
- Stocksy
- Crestock
Photo bechkar Paise Kaise Kamaye पूरी Process
1 | इसके लिए सबसे पहले आपको फोटो बिक्री करने वाले प्लेटफार्म पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, इसलिए अकाउंट के माध्यम से आप अपने द्वारा खींचे गए फोटो को वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं जो कि बाद में बिक्री करने के कार्य आएगा |
2 | बेहतर और उच्च क्वालिटी के इमेज को इकट्ठा करें, यहां इकट्ठा करने से तात्पर्य है कि आप अपने द्वारा खींचे गए फोटो को एक कलेक्शन को इकट्ठा करें |
3 | फोटो सेलिंग एप्लीकेशन या वेबसाइट पर अपनी फोटो को अपलोड करें |
4 | जब आपका फोटो कितनी हो जाएगा तो आप उस पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं |
FAQ About Photo Bech kar Paise Kaise Kamaye
Q- फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए?
Ans- फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए इस सवाल का जवाब है आप अपने फोटोग्राफी स्किल के कारण पैसे कमा सकते हैं, आप अपने फोटो कलेक्शन को किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट को बेच सकते हैं, जिसके बदले में यहां पैसे कमा सकते हैं
Q- क्या फोटो बेच कर पैसे कमा सकते हैं?
Ans-जी हां आप फोटो बेच कर पैसे कमा सकते हैं
Q-क्या मोबाइल से फोटो क्लिक करके पैसे कमा सकते हैं?
Ans-जी हां आप फोटो बेच कर पैसे कमा सकते हैं
Q-क्या हम किसी भी प्रकार की फोटो बेच सकते हैं?
Ans- जी हां आप फोटो बेच कर पैसे कमा सकते हैं
आखरी कुछ शब्द इस पोस्ट के विषय में
आज के अपने इस पोस्ट में Photo bechkar Paise Kaise Kamaye & Photo bech kar Paise Kaise Kamaye, के बारे में पूरी जानकारी दिया, अपने पोस्ट में हमने कुछ वेबसाइट पर कुछ मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दिया जिनके माध्यम से आप अपनी द्वारा फोटो खींचे गए फोटो को बिक्री कर के पैसे कमा सकते हैं.
यदि इस पोस्ट में किसी भी तरह से कोई त्रुटि रह गई हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर सूचित करें, जिससे कि हम अपने पोस्ट में सुधार करके सटीक और बेहतर जानकारी आप तक दे सकें.
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद!!!!!!!!!
Read More
- How to Make Money Online In Hindi 100% Puri Jankari
- Ghar Baithe Mobile se Paise Kaise kamaye 100% Puri Janakri
- Student Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 100% Puri Jankari
- Data Entry kya Hota Hai Puri 100% Jankari
- Instagram Se Paise Kaise kamaye 100% Puri Jankari