Tata Sky 3 Days Loan Number- क्या आपने कभी सोचा है की आप टीवी देख रहे हो और बड़े ही रोमांच भरे सीन में आपका टीवी रिचार्ज ख़त्म हो जाये तो क्या होगा? या अगले दो दिन में कोई बहुत ही अच्छा प्रोग्राम होने वाला है, लेकिन आपका टीवी रिचार्ज तो उससे पहले ही समाप्त हो जायेगा और शायद उस वक्त आपके पास पैसा ना हो तो क्या होगा? क्या कोई ऐसा उपाय है जिससे इमरजेंसी के टाइम बिना पैसो के ही रिचार्ज किया जा सके?

तो आपके इस सवाल का जवाब है – हाँ! अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर भला ये कैसे संभव है की बिना पैसे के ही टीवी रिचार्ज हो जायेगा। लेकिन टाटा स्काई (Tata Sky) ने इसे संभव किया है। अगर आप भी एक टाटा स्काई यूजर है तो आप भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।
आज हम अपने इस आर्टिकल में Tata Sky 3 Days Loan Number के बारे में सम्पूर्ण रूप से जानकारी देने वाले है साथ ही अगर आप एक टाटा स्काई यूजर है तो इस सुविधा का लाभ कैसे उठाये? इस सवाल का भी जवाब देंगे।
तो आईये जानते है आखिर कैसे उठा सकते है टाटा स्काई (Tata Sky) द्वारा दिया जाने वाला ये लाभ, आईये समझते है-
ये सुविधा दे रही है टाटा स्काई (Tata Sky) –
देश की जानी – मानी सेट टॉप बॉक्स कंपनी टाटा स्काई होने डेली यूजर्स को दे रही है लोन। अगर आप एक टाटा स्काई यूजर है और आपका टीवी रिचार्ज किसी इमरजेंसी शो अथवा प्रोग्राम के टाइम ख़त्म हो जाता है तो टाटा स्काई आपको तीन दिनों का रिचार्ज लोन में देगी। लोन की सुविधा शुरू करने वाली कंपनी में सबसे पहले टाटा स्काई ने इस सुविधा को बहाल किया है। जिससे टाटा स्काई यूजर काफी खुश है।
और सबसे बड़ी बात ये है की इस सुविधा के लिए आपको ज्यादा ताम- झाम करने की भी जरूरत नहीं है। आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से साधारण सा एक मैसेज या मिस्ड कॉल देना है। बस इतने से ही आपको इस सुविधा का लाभ मिल जायेगा। ऐसे उठाये इस सुविधा का लाभ –
मिस्ड कॉल देकर उठाये लोन का लाभ – (Tata Sky 3 Days Loan Number)
टाटा स्काई ने इस सुविधा को कोरोना काल के शुरुआत में ही इस ऑफर को लोगो के लिए उपलब्ध करा दिया था जिसमे आप अगर टाटा स्काई यूजर होते है तो आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 08061999999 नम्बर पर एक एक मिस्ड कॉल देना होगा। जैसे ही आप इस नंबर पर फ़ोन लगाएंगे तो दो से तीन बार रिंग होने के बाद कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा तो और कुछ ही देर में आपके टाटा स्काई अकॉउंट में तीन दिन का बैलेंस क्रेडिट हो जायेगा।
आईये उदाहरण से समझते है :- जैसे अगर आप हर महीने अगर 450 रूपये का रिचार्ज करते है तो आपके एक दिन का बैलेंस हुआ 15 रूपये। ऐसे में अगर आपका रिचार्ज ख़त्म हो जाता है और आप टाटा स्काई द्वारा उपलब्ध कराये गए मोबाइल नम्बर 08061999999 लर मिस्ड कॉल देते है तो आपके टाटा स्काई खाते में तीन दिन का बैलेंस (इस उदाहरण के अनुसार 45 रूपये ) आपके खाते में आ जायेगा। जिससे आप नॉनस्टॉप तीन दिनों तक बिना रूकावट के टीवी देख सकते है।
SMS द्वारा उठाये लोन का लाभ –
मिस्ड कॉल के अलावा टाटा स्काई ने अपने यूजर्स के लिए SMS की भी सुविधा उपलब्ध करायी है। इसमें आपको टाटा स्काई द्वारा दिए गए 56633 नम्बर पर एक मैसेज टाइप करना है जिससे आप मैसेज के द्वारा भी इस लाभ का लुफ्त उठा सकते है –
इस मैसेज को करे टाइप :- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 56633 नम्बर पर मैसेज करने हुए टाइप करना है ” TOPUP ” जैसे ही आप इस मैसेज को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से सेंड करेंगे आपके खाते में तुरंत तीन दिन का बैलेंस जुड़ जायेगा।
ऐसे होगा लोन चुकता –
अब सवाल आता है Tata Sky 3 Days Loan Number से लोन का फायदा उठाने के बाद आपका लोन कैसे चुकता होगा? आईये जानते है –
अगर आप टाटा स्काई के इस सुविधा का लाभ उठा लेते है तो आपको अगले महीने के रिचार्ज में तीन दिन का एक्स्ट्रा रिचार्ज करवाना होगा। और जैसे ही आप एक्स्ट्रा 3 दिनों का रिचार्ज कर लेंगे आपके अकाउंट से तीन दिन का पैसे कट जायेगा और आपके द्वारा लिया गया लोन ख़त्म हो जायेगा।
निष्कर्ष :-
टाटा स्काई ये सुविधा देने वाला पहला DTH कंपनी है इसके अलावा कोविड टाइम ने इसने और बहुत सारी सुविधाएं अपने यूजर्स को उपलब्ध करायी थी। (जैसे फ्री फिटनेस चैनल इत्यादि )। उम्मीद है आपको Tata Sky 3 Days Loan Number इस सवाल का जवाब विस्तार पूर्वक मिला होगा ऐसे ही और रोचक और जानकारी भरे पोस्ट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
FAQ : Tata Sky 3 Days Loan Number
Q- टाटा स्काई पर 3 दिन का लोन कैसे लें?
Ans- इस सुविधा के लिए आपको ज्यादा ताम- झाम करने की भी जरूरत नहीं है। आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से साधारण सा एक मैसेज या मिस्ड कॉल देना है।
Q- टाटा स्काई पर लोन लेने के लिए क्या करें?
Ans- इस सुविधा के लिए आपको ज्यादा ताम- झाम करने की भी जरूरत नहीं है। आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से साधारण सा एक मैसेज या मिस्ड कॉल देना है। टाटा स्काई द्वारा उपलब्ध कराये गए मोबाइल नम्बर 08061999999 लर मिस्ड कॉल….
Q- टाटा स्काई का मासिक शुल्क कितना है?
Ans- 299 RS
- Kissht App Se Loan Kaise Le (2022) New
- Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale ? (2022) New Tricks-एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें?