नमस्ते दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको भारत के (Top 10 YouTube Channels in India in Hindi) के बारे में बतायेगे , जैसा की हम सभी जानते है की यूट्यूब आज के समय बहुत ही अधिक चलन में है लाखो लोग आज के समय में यूट्यूब से महीने के लाखो और करोडो रुपए घर बैठे कमा रहे है।

आज भी ऐसे लोग अधिक है जो यूट्यूब को एक टाइम पास करने के तौर पर देखते है , कुछ लोग शरीफ अपने मनोरंजन के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते है , लेकिन ऐसा भी है कुछ लोग ऐसी यूट्यूब के इस्तेमाल करके आज किसी भी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। बहुत से लोग आज के समय में यूट्यूब के कारण ही एक अलग मौकाम को हासिल किये है ,जो हमारे और आपके लिए आज किसी भी बड़े सेलेब्रिटी से कम नहीं है।
आज के इस पोस्ट में हम भारत के 10 मशहूर Youtuber के बारे में बात करेंगे जो कि खुद में किसी बड़े ब्रांड से कम नहीं, बात की जाए फैन फॉलोइंग की वह खुद में बेमिसाल है आज के हर एक Youtuber अपनी प्रतिभा और मेहनत से चैनल को इस मुकाम पर पहुंचाया है कि लोग इनके वीडियोस का वेट करते हैं लाखों लाखों करोड़ों की संख्या में उनके फैंस इनके Videoes का Wait करते हैं देखने के लिए यहां मेरा यह फेवरेट Youtuber कब नया वीडियो डाल रहा है, इस पोस्ट में हमने प्रसिद्ध यूट्यूब की सूची उनके फैन फॉलोइंग के आधार पर बनाया है तो चलिए इस पोस्ट को शुरुआत करते हैं और जानते हैं भारत के 10 मशहूर यूट्यूब के बारे में –
Top 10 YouTube Channels in India in Hindi
भारत में जब से इंटरनेट का विस्तार हुआ या यूं कहें कि भारत में जब से 4G आया तब से भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की डिमांड बढ़ी लोग अपना समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा बिताने लगे ठीक उसी समय भारत में एंटरटेनमेंट के परपस से वीडियोस देखने की परंपरा का शुरुआत हुआ जिसमें सबसे बड़े प्लेटफार्म के रूप में यूट्यूब रहा आज भी यूट्यूब पर करोड़ों लोग ,प्रति सेकंड किसी न किसी Youtuber के वीडियो को देखते रहते हैं तो आज किस पोस्ट में भारत के कुछ बड़े Youtuber के बारे में बात करेंगे अपनी मेहनत के दम पर इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है जो खुद में बेमिसाल है अजूबा है।
CarryMinati (कैरीमिनाटी) :-
आज के समय में इनको कौन नहीं जानता , इन्होंने यूट्यूब पर अपना पहला चैनल दिसंबर 2010 में बनाया था अपने पहले चैनल गेमप्ले वीडियो, फुटबॉल ट्रिक्स, टेक ट्यूटोरियल के बारे में वीडियो बनाते थे लेकिन यह चैनल उनका सफल नहीं हुआ CarryMinati का असल नाम अजय नागर है इनका जन्म 12 जून 1999 को भारत के फरीदाबाद शहर में हुआ था , अजय नागर के यूट्यूब में 37 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।
आज के समय CarryMinati को कौन नहीं जनता है। जो लोग carry को नहीं जानते थे वे भी निश्चित तौर साल 2020 के बाद स्पष्ट रूप से जानने लगे होंगे । क्योकि साल 2020 में YouTube vs. TikTok था जिसका असल कारण carry का टिकटोकर्स पर एक रोस्ट वीडियो था और ये मामला उस समय इतना ज्यादा फैला था की carry एक बहुत बड़े यूट्यूबर के मुकाम को हासिल किये। आज के समय में ये Top 10 YouTube Channels in India in Hindi की सूचि में १स्ट नंबर पर है।
2. Total Gaming (टोटल गेमिंग) :-
अज्जू भाई (Total Gaming) चैनेल के टोटल सब्सक्राइबर्स 32 मिलियन से ज्यादा है। अज्जू भाई ने अभी तक अपना चेहरा और पूरा नाम रिवील नहीं किया है। अज्जू भाई ने गेमिंग का सिलसिला 2018 से शुरू किया था और आज ये भारत के टॉप यूट्यूबर्स के लिस्ट में शामिल है। ये अपने चैनल पर – फ्री फायर, GTA जैसे गेम्स खेलते है।
Total Gaming भी Top 10 YouTube Channels in India में शामिल है। टोटल गेमिंग एक गेमिंग यूट्यूब चैनल है जों अज्जू भाई (Ajju Bhai) के द्वारा चलाया जाता है। इसलिए चैनल का नाम बदलकर अब इसका नाम “Ajju Bhai Gaming” कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, उन्हें “Assassin’s Creed Valhalla” खेलना सबसे अधिक पसंद है, इस खेल को उन्होंने अपने दर्शकों के लिए सम्पूर्ण रूप से इंग्लिश से हिंदी में डब किया था। आज के समय में ये Top 10 YouTube Channels in India in Hindi की सूचि में 2ND नंबर पर है।
3. Ashish Chanchlani Vines (आशीष चंचलानी वाइन्स) :-
Ashish Chanchlani Vines के सब्सक्राइबर्स की बात की जाये तो इस चैनल में 28 मिलियन से भी ज्यादा है। उन्होंने अपने यूट्यूब जर्नी की शुरुआत 2009 में की थी और कुछ सालो बाद ही लोगो को उनके वीडियोस काफी पसंद आने लगे।
अगर बात यूट्यूब में कॉमेडी की हो रही हो तो आशीष चंचलानी किसी के भी पहचान के मोहताज नहीं है। उनको यूट्यूब चलाने वाला हर एक बच्चा-बच्चा जनता है। आशीष चंचलानी के मोस्ट व्यूड वीडियो ये है –
• Exams Ka Mausam
• Tution, Classes Aur Bache
• PUBG Ek Game Katha
आशीष चंचलानी का जन्म 7 नवंबर 1993 को उल्हासनगर, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने “दत्ता मेघा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग” से बीटेक की पढ़ाई की है। लेकिन उन्हीने अपनी पढ़ाई यूट्यूब करने के लिए छोड़ दी थी और इस फैसले से के साथ उनका पूरा परिवार भी था। आज के समय में ये Top 10 YouTube Channels in India in Hindi की सूचि में 3RD नंबर पर है।
4. Techno Gamerz (टेक्नो गेमर्ज) :-
Techno Gamerz का यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की संख्या 29 मिलियन से ज्यादा है। वही इनके सेकंड यूट्यूब चैनल जिसका नाम “Ujjwal” है उसपर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इनको सबसे ज्यादा लोगो द्वारा तब पसंद किया गया था जब इन्होने GTA गेम का वेब सीरीज बनाना शुरू किया था।
इसके अलावा Techno Gamerz अपने यूट्यूब चैनल में Minecraft, Hitman 2, and Resident Evil 3, जैसे गेम्स भी खेलते है और उन वीडियोस को भी लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
गेमिंग की दुनिया में दूसरे सबसे बड़े इंडियन यूट्यूबर है। Techno Gamerz का असली नाम उज्जवल चौरसिया है।
5. R2H या Round 2 Hell (राउंड टू हेल) :-
इस चैनल को सन 2015 में तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया था। इन तीनो का नाम वसीम अहमद, ज़यान सैफी और नाज़िम अहमद था। वे शुरू में ऐसे समय निकाल रहे थे लेकिन बाद में सोचा कि वे अपनी दैनिक कमाई का स्त्रोत कैसे प्राप्त करेंगे? इसके लिए तथा लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्होंने अपना चैनल शुरू किया जहां उन्होंने कुछ फुटबॉल ट्यूटोरियल वीडियो बनाए लेकिन वे इसमें असफल रहे।
फिर उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया और आज ये Top 10 YouTube Channels in India की लिस्ट में शामिल है।
6. Mr. Indian Hacker (मिस्टर इंडियन हैकर) :-
Mr. Indian Hacker का असली नाम दिलराज सिंह है और इनका जन्म 8 जनवरी 1996 को अजमेर राजस्थान में हुआ था। दिलराज सिंह ने अपने यूट्यूब जर्नी की शुरुआत 2012 में की थी और आज ये इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक है। अपने चैनल पर दिलराज सिंह साइंस से रिलेटेड अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट करते है ।
अगर आपको साइंस एक्सपेरिमेंट अच्छा लगता है और आप यूट्यूब भी देखते है टू आप निश्चित रूप से Mr. Indian Hacker को जानते होंगे।
इन एक्सपेरिमेंट की वजह से ही लोगो को इनके वीडियोस काफ़ी पसंद आते है। दिलराज सिंह के अन्य यूट्यूब चैनल भी है। इसमें “Dilraj Singh” नाम का यूट्यूब चैनल भी शामिल है और साथ ही एक और यूट्यूब चैनल है जिसका नाम “Mr. Titanium” है और इस चैनल में भी 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। आज के समय में ये Top 10 YouTube Channels in India in Hindi की सूचि में 6TH नंबर पर है।
7. BB Ki Vines (बीबी की वाइन्स) :-
इस चैनल के ओनर का नाम भुवन बाम है, और भला इनसे कौन अपरिचित है। भुवन अपनी कला के माध्यम से बहुत सार्व लोगो को एंटरटेन करते है। और इसी वजह से इनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 25 मिलियन से ज्यादा है।वह न केवल एक यूट्यूबर हैं बल्कि एक अच्छे गायक भी हैं। अपना YouTube चैनल शुरू करने से पहले उन्होंने नई दिल्ली में एक गायक के रूप में अलग अलग बार्स में अपना करियर शुरू किया था।
ense Of Humar और हास्य की भावना के लिए लोकप्रिय भुवन बाम का जन्म 21 जनवरी 1994 को हुआ था, और ये नई दिल्ली के रहने वाले हैं। शिक्षा के लिहाज से उन्होंने शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएट किया है।
8. Amit Bhadana (अमित भड़ाना) :-
अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 24 मिलियन से ज्यादा है। अमित अपने चैनल पर कॉमेडी वीडियोस बनाने के साथ समाज में हो रही कुरीतियों को भी उजागर करते है, और इनकी खास बात ये है की ये अपने चैनल के वीडियोस में गाली गलौज नहीं करते है।
अमित भड़ाना भी हमारे Top 10 YouTube Channels in India के लिस्ट में शामिल है और शामिल हो भी क्यों ना ये भारत के पहले ऐसे इंडिविजुअल यूट्यूबर थे जिन्होंने 20 मिलियन का आकड़ा यूट्यूब पर सबसे पहले हासिल किया था। आज के समय में ये Top 10 YouTube Channels in India in Hindi की सूचि में 8TH नंबर पर है।
9. Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) :-
संदीप माहेश्वरी जन्म 28 सितंबर 1980 को हुआ था, जहां शिक्षा के लिहाज से उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की। इनकी खास बाट ये है की 23 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने के बावजूद भी इन्होने अपने चैनल को Monetize नहीं किया है मतलब ये अपने चैनल से एक रुपया भी नहीं कमाते है।
यूट्यूब इंडिया के सबसे बड़े साथ ही इंडिया के सबसे बड़े मोटिवेशनल यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी है। इनके इस यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर्स की संख्या 23 मिलियन से ज्यादा है। और भारत के युवा पीढ़ी को अपने अपने कामो के प्रति जागरूक बनाने में भी इनकी भूमिका सराहनीय है। आज के समय में ये Top 10 YouTube Channels in India in Hindi की सूचि में 9TH नंबर पर है।
10. Technical Guruji (टेक्निकल गुरूजी) :-
Technical Guruji का असल नाम गौरव चौधरी है और इसी नाम से उनका दूसरा व्लॉग चैनल भी जिसपर सब्सक्राइबर्स की संख्या 5 मिलियन से ज्यादा है। अपने चैनल पर Technical Guruji मोबाइल, लैपटॉप, टीवी इत्यादि टेक्निकल वस्तुओं का रिव्यु करते है।
टेक्निकल gadgets के भक्त है तो आप जरुर Technical Guruji को जानते होंगे। ये भारत के नहीं बल्कि पुरे विश्व के सबसे बड़े टेक यूट्यूबर है। इनके चैनल Technical Guruji में सब्सक्राइबर्स की संख्या 22 मिलियन से ज्यादा है। आज के समय में ये Top 10 YouTube Channels in India in Hindi की सूचि में 10TH नंबर पर है।
Top 10 YouTubers in India With Most Subscribers
- CarryMinati (कैरीमिनाटी)
- Total Gaming (टोटल गेमिंग)
- Ashish Chanchlani Vines (आशीष चंचलानी वाइन्स)
- Techno Gamerz (टेक्नो गेमर्ज)
- Round2Hell (राउंड टू हेल)
- Mr. Indian Hacker (मिस्टर इंडियन हैकर)
- BB Ki Vines (बीबी की वाइन्स)
- Amit Bhadana (अमित भड़ाना)
- Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी)
- Technical Guruji (टेक्निकल गुरूजी)
Top 10 Richest YouTubers in India
अब हम ये समझते है की आखिर वे कौन कौन यूट्यूबर्स है जों पैसो के मामले (Top 10 Richest YouTubers in India) में टॉप पर आते है आईये इसे भी लिस्ट के माध्यम से समझते है –
1. Technical Guruji ($45 Million Networth)
2. Amit Bhadana ($6.3 Million Networth)
3. CarryMinati ($4 Million Networth)
4. Ashish Chanchalani ($4 Million Networth)
5. Nisha Madhulika ($4.7 Million Networth)
6. Bhuvan Bam ($3 Million Networth)
7. Emiway Bantai ($2.5 Million Networth)
8. Harsh Beniwal ($2.2 Million Networth)
9. Sandeep Maheswari ($2.2 Million Networth)
10. Vidya Vox ($1.3 Million Networth)
FAQ : Top 10 YouTube Channels in India in Hindi
Q- यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स वाला व्यक्तिगत चैनल किसका है (Whose Personal Channel has the most subscribers on YouTube)?
ANS- CarryMinati का असल नाम अजय नागर है इनका जन्म 12 जून 1999 को भारत के फरीदाबाद शहर में हुआ था , अजय नागर के यूट्यूब में 37 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।
Q- यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स किसके हैं (Who has the most subscribers on YouTube)?
ANS- T-Series, (subscribers की संख्या 228M)
Q- यूट्यूब पर बेस्ट चैनल कौन सा है?
ANS- T-SERIES अभी इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है।
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट में हमने आपको Top 10 YouTube Channels in India इस सवाल का जवाब दिया इसके साथ ही आपने Top 10 Richest YouTubers in India के बारे में भी जाना। उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!!
READ MORE :-
- Kissht App Se Loan Kaise Le (2022) New
- 10-Best Personal Loan Dene Wala App
- Fraud Loan App List 2022 in Hindi
- 2022’S NEW LIST RBI Registered Loan App List
- 2022’s New List Fake Loan App List in India